Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़नैनीतालStudents Protest at Kumaun University for Election Schedule

छात्र नेताओं ने कुलसचिव का घेराव कर मुख्य गेट में ताला जड़ा

कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया और कुलसचिव का घेराव किया। छात्रों ने शासन से चुनाव कार्यक्रम घोषित करने की मांग की। कोर्ट के निर्णय के बाद भी चुनाव नहीं होने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 26 Oct 2024 07:09 PM
share Share

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने शनिवार को मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कुलसचिव का घेराव कर प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर तालाबंदी भी की। छात्रों ने शासन से वार्ता कर तत्काल चुनाव कार्यक्रम घोषित करने की मांग की है।

बता दें कि कुमाऊं विवि में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने को लेकर छात्र नेता बीते लंबे समय से आंदोलित हैं। इस दौरान छात्रों की ओर से कई बार विश्वविद्यालय के परिसरों के साथ ही मुख्यालय में भी प्रदर्शन किया जा चुका है। लेकिन मामला कोर्ट में जाने के बाद इस वर्ष चुनाव नहीं कराने पर सहमति बन गई। पर इसके बाद छात्र नेताओं ने उग्र आंदोलन शुरू कर दिया। लगातार प्रदर्शन कर रहे छात्र शनिवार को विवि मुख्यालय पहुंच गए। जहां उन्होंने विवि प्रशासन के साथ शासन के खिलाफ नारेबाजी कर गुस्सा जाहिर किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया, जिसमें छात्र नेता और पुलिस के बीच झड़प हो गई। छात्र नेताओं ने कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल का घेराव शुरू कर दिया। मामले में सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर छात्रों ने प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर ताले जड़ दिए। दिनभर अकादमिक कार्य भी प्रभावित रहे। दूर दराज से पहुंचे छात्रों को निजी कार्यों में व्यवधान उठाना पड़ा। हालांकि आखिर में विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव के संबंध में शासन से बात करने की बात भी कही। विवि के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने बयान जारी कर कहा है, कि कोर्ट के निर्णय का सभी को सम्मान करना होगा। आगे शासन के निर्देशों के क्रम में कार्य किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने छात्रों से पठान-पाठन में मन लगाने की अपील की है। प्रदर्शन करने वालों में विशाल बिष्ट, हर्षित अधिकारी, अभिषेक कुमार, प्रशांत मेहरा, आशीष कबड़वाल, शुभम आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें