चुनाव के चक्कर में भविष्य दांव पर लगा रहे छात्र
कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के चलते छात्रों का आंदोलन जारी है, जिसका असर परीक्षाओं पर पड़ रहा है। परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कई बार बढ़ाई गई है, लेकिन छात्रों ने अब तक आवेदन नहीं भरे...
नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए छात्रों का आंदोलन जारी है। जिसका असर परीक्षाओं में भी देखने को मिल रहा है। विवि प्रबंधन को बड़ी संख्या में आवेदन नहीं मिलने पर लगातार परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई जा रही है। ऐसे में जहां एक ओर युवा भविष्य दांव पर लगा रहे हैं, वहीं विवि की आगामी परीक्षाएं भी प्रभावित हो रही हैं।
कुमाऊं विवि की ओर से विभिन्न सेमेस्टरों की मुख्य एवं बैक परीक्षाएं आगामी दिनों में प्रस्तावित की गई हैं। संबंधित परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि पूर्व में एक नवंबर निर्धारित की गई थी। पर आवेदन नहीं मिलने पर इसे बढ़ाकर 7 नवंबर किया गया। इसके बावजूद भी छात्रों ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरे। जब बड़ी संख्या में आवेदन नहीं मिले तो विवि प्रशासन की ओर से लगातार पांचवीं बार आवेदन की तिथि आगे बढ़ाई जा चुकी है। फिलहाल 23 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। जो परीक्षाएं विवि प्रशासन की ओर से 9 नवंबर से प्रस्तावित की गई थी, उनके लिए अब तक कोई तिथि निर्धारित नहीं हो सकी है। छात्र नेताओं की ओर से छात्रसंघ चुनाव को लेकर किए जा रहे आंदोलन का कोई निर्णय सामने नहीं आने पर यह स्थिति बन रही है। ऐसे में विवि में अध्ययनरत छात्रों के आवेदन न कर भविष्य दांव पर लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आने वाली विभिन्न सेमेस्टरों की विभिन्न परीक्षाओं में करीब 25 हजार छात्र शामिल होंगे। पर अब तक करीब 20 हजार छात्रों ने ही आवेदन किया है। ऐसे ने कयास लगाए जा रहे हैं कि शेष 5 हजार छात्र वे होंगे जोकि आंदोलन में शामिल हैं। बड़ी संख्या में आवेदन नहीं मिलना भी विवि के लिए चुनौती बना है। कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि परीक्षा फार्म के आवेदन के लिए 23 नवंबर तक तिथि बढ़ा दी गई है। उन्होंने सभी छात्रों से अपील की है कि तत्काल प्रभाव से ऑनलाइन आवेदन कर परीक्षा में शामिल होवें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।