एसबीआई ने नैनीताल जू को दस लाख रूपये दिए
वन्य जीव गोद लिए एसबीआई ने नैनीताल जू को दस लाख रूपये दिए एसबीआई ने नैनीताल जू को दस लाख रूपये दिए एसबीआई ने नैनीताल जू को दस लाख रूपये दिए एसबीआई ने
नैनीताल, संवाददाता। वन्यजीव संरक्षण के उद्देश्य से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) फंड से जीबी पंत हाई एल्टीट्यूड जू नैनीताल को दस लाख रुपये की धनराशि प्रदान की है। बैंक के अधिकारियों ने बुधवार को उक्त राशि का चैक चिड़ियाघर के अधिकारियों को सौंपा। इस फंड के जरिए एक जोड़ा बाघ और एक जोड़ा तेंदुए को एसबीआई मुख्य शाखा नैनीताल की ओर से गोद लिया गया है। इससे उनकी देखभाल, भोजन और चिकित्सा आवश्यकताएं पूरी की जाएंगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस कदम से लुप्तप्राय प्रजातियों के प्रजनन, पुनर्प्राप्ति और पुनर्वास को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। यहां उप निदेशक नैनीताल जू स्वाति, एसबीआई के उप महाप्रबंधक कृष्णकांत बिश्नोई, नैनीताल जू के रेंजर प्रमोद चंद्र तिवारी, सिस्टम एनालिस्ट आनंद सिंह, एसबीआई सहायक महाप्रबंधक संजय कुमार, नैनीताल शाखा के मुख्य प्रबंधक प्रवीण अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।