गुंडागर्दी करने वालों को चिह्नित कर मुकदमा दर्ज करेंः एसएसपी
नैनीताल के एसएसपी पीएन मीणा ने रिजर्व पुलिस लाइन में मासिक अपराध गोष्ठी की। उन्होंने फायरिंग की घटनाओं को रोकने, गुंडागर्दी पर कार्रवाई और नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया। एसएसपी ने साइबर...
नैनीताल, संवाददाता। एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल में पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की। निर्देश दिए कि फायरिंग की घटना किसी भी थाना क्षेत्र में न हो। गुंडागर्दी करने वालों को चिह्नित कर उनपर मुकदमा दर्ज करने को कहा।
बैठक में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों से नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, साइबर अपराधों पर नियंत्रण रखने, नशा तस्करों पर कठोर कार्रवाई करने, पुलिस एक्ट में अधिक से अधिक कार्रवाई करने, कोर पुलिसिंग पर फोकस करने, जुआ अधिनियम में कार्रवाई बढ़ाने के साथ जुए और सट्टे के ठिकाने खंगालकर धरपकड़ करने को कहा। एसएसपी ने कहा कि जीआरपी के साथ समन्वय स्थापिक कर रेलवे स्टेशनों में चेकिंग की जाए। घरों में चोरी के मामलों का जल्द खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को बेहतर लाइफस्टाइल रखने के साथ-साथ फिटनेस पर भी ध्यान देने को कहा। उन्होंने आगामी विंटर कार्निवल/पर्यटन सीजन के दृष्टिगत नैनीताल समेत अन्य पर्यटन स्थलों के लिए प्रभावी यातायात प्लान तैयार करने को कहा। बैठक में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, एसपी क्राइम/यातायात हरबंस सिंह, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ नैनीताल प्रमोद कुमार साह, सीओ भवाली सुमित पांडे, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन भगवत सिंह राणा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।