मुक्तेश्वर में पानी एवं पार्किंग की समस्या हल करें

व्यापार मंडल मुक्तेश्वर के पदाधिकारियों ने सोमवार को मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह की अगुवाई में डीएम धीराज गर्ब्याल को ज्ञापन सौंपकर मुक्तेश्वर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालMon, 1 March 2021 07:31 PM
share Share

व्यापार मंडल मुक्तेश्वर के पदाधिकारियों ने सोमवार को मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह की अगुवाई में डीएम धीराज गर्ब्याल को ज्ञापन सौंपकर मुक्तेश्वर की समस्याओं के निराकरण की मांग की। व्यापारियों ने मुक्तेश्वर में पीने के पानी की समस्या के समाधान का आग्रह किया।

व्यापारियों ने कहा कि शशिबनी पेयजल पंपिंग योजना की क्षमता बढ़ाई जाए। मुक्तेश्वर में पेयजल स्टोरेज टैंक बनाए जाएं, ताकि सीजन में पर्यटकों एवं स्थानीय जनता को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। पर्यटक सीजन में मुक्तेश्वर बाजार में वाहनों की पार्किंग एवं हाईटेक शौचालय बनाए जाने की मांग की। मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह ने बताया कि मुक्तेश्वर में पार्किंग की व्यवस्था न हो पाने के कारण पर्यटक सीजन में कई बार जाम की स्थिति रहती है, इसलिए एक पार्किंग एवं हाईटेक शौचालय बनाया जाना अति आवश्यक है। डीएम ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द समस्याओं का समाधान किया जाए। यहां वरिष्ठ भाजपा नेता गणेश बोरा, व्यापार मंडल सचिव सुधीर कुमार, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष अनुराग पांडे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें