कैंची धाम में कुमाउनी भजन की शूटिंग शुरू
भवाली में बुधवार से लोकगायक फौजी ललित मोहन जोशी के प्रोडक्शन में 'जय जय बाबा नीब करौरी' भजन की शूटिंग शुरू हुई। यह शूटिंग कैंची धाम, हनुमानगढ़ी और अन्य मंदिरों में तीन दिन तक चलेगी। भजन में बाबा के...
भवाली। कैंची धाम में बुधवार से लोकगायक फौजी ललित मोहन जोशी के सार्थक प्रोडक्शन के ‘जय जय बाबा नीब करौरी, तेरी जय जयकारा कुमाउनी भजन की शूटिंग शुरू हो गई है। ललित मोहन जोशी ने बताया कि तीन दिन तक कैंची धाम, हनुमानगढ़ी, भूमियाधार हनुमान मंदिर, काकड़ीघाट नीब करौरी बाबा मंदिर में शूटिंग की जाएगी। भजन के निदेशक गोविंद नेगी, लेखक हेमंत बिष्ट, गायक फौजी ललित मोहन जोशी हैं। भजन में कलाकार भावना चुफाल, शैलेंद्र पटवाल और मशहूर कॉमेडियन जीवन दानू अभिनय कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भजन में बाबा के जीवन को दर्शाया गया है। बाबा के ताल में तलैया, गुफा में लक्ष्मण दास व अन्य रूपों को दर्शाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।