बैसाखी पर हुए शबद कीर्तन, लंगर छका
गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा के तत्वावधान में गुरूद्वारा में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया। बैसाखी यानि खालसा साजणा दिवस पर रविवार की सुबह अखंड साहेब पाठ का भोग लगाया...
हिन्दुस्तान टीम नैनीतालSun, 14 April 2019 06:47 PM
Share
स्वर्ण मंदिर अमृतसर से आए हुजूरी रागी जसविंदर सिंह ने साजणा दिवस के महत्व की जानकारी दी। स्थानीय हुजूरी रागी तलविंदर सिंह ने भी गुरुनानक देव समेत अन्य गुरुओं और पंच प्यारों से संबन्धित ऐतिहासिक जानकारी दी। लंगर का आयोजन किया गया। आयोजन की सफलता में अध्यक्ष जोगिंदर सिंह व उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, अमरप्रीत सिंह, मनप्रीद सिंह, संदीप सिंह, जसनीत सिंह, जीत सिंह, गगनदीप होती, अमरजीत सिंह, जसपाल, सतनाम, जसकरन, तेजपाल, गुरुप्रीत, संतवीर, रवेल सिंह, अमनदीप, सरेंद्र, जसनीत कौर, देविंदर कौर, ललिता मेद, सतवंत कौर आदि जुटे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।