कम भूमि में अधिक बीमा राशि लेने पर फसल इंश्योरेंस पर रोक लगी
बेतालघाट में किसानों द्वारा कम जमीन पर अधिक बीमा राशि लेने के मामले के चलते एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने 2023 के खरीफ फसल बीमा पर रोक लगा दी है। 241 दावों को खारिज किया गया है और किसानों से भूखंड...
बेतालघाट, संवाददाता। बेतालघाट ब्लॉक में कम जमीन में अधिक बीमा राशि लेने का मामला सामने आया है। जिसपर कार्रवाई करते हुए एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने वर्ष 2023 की खरीफ की फसल के इंश्योरेंश पर रोक लगा दी है।
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के जिला को-ऑर्डिनेटर विकास शर्मा ने बताया कि वर्ष 2023 में किसानों ने कम भूमि में अधिक का इंश्योरेंस लिया था, इसके चलते कंपनी ने ब्लॉक के करीब 241 दावों को खारिज कर दिया है। जिसके चलते इंश्योरेंस की क्षतिपूर्ति की धनराशि देने में विलंब भी हुआ है। अब किसानों से उनके भूखंड का प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। इससे पूर्व कम भूमि वाले भी अधिक का बीमा कर उसका लाभ ले रहे थे। अब भूखंड प्रमाणपत्र से ही बीमे की कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। तहसील बेतालघाट में 41 और कोश्याकुटौली में 200 किसानों से उनका भू खंड प्रमाण जमा करने को कहा है। इसके लिए 4 दिसंबर को कोश्याकुटौली में शिविर लगाया जा रहा है। बेतालघाट के किसानों से अपने प्रमाणपत्र क्षेत्रीय कार्यालय में देने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।