Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsSanatan Dharma Procession Begins from Jageshwar Dham to Naimisharanya Covering 600 km

मेहरागांव में सनातन धर्म पैदल यात्रा का जोरदार स्वागत

फोटो भवाली, संवाददाता। जागेश्वर धाम से निकली सनातन धर्म शोभायात्रा शुक्रवार को श्री श्री ब्रह्मलीन स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती नवदुर्गा मंदिर पहुंची।

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालFri, 17 Jan 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on

भवाली, संवाददाता। जागेश्वर धाम से निकली सनातन धर्म शोभायात्रा शुक्रवार को ब्रह्मलीन स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती नवदुर्गा मंदिर पहुंची। मंदिर के महाराज दयानन्द सरस्वती ने फूल-मालाओं से शोभायात्रा का स्वागत किया। जागेश्वर धाम से नैमिषारण्य तीर्थ, उत्तरप्रदेश के लिए निकली पदयात्रा एक माह तक चलेगी। यात्रा के तीर्थयात्री सैकड़ों पड़ाव से होकर गुजरेंगे। शोभायात्रा एक माह में नैमिषारण्य पहुंचेगी। एक महीने में 600 किमी पैदल यात्रा करेंगे। यात्रा संयोजक मोहन चंद्र भट्ट उर्फ लाल बाबा मंडलेश्वर सप्त ऋषि अखाड़ा ने बताया कि सनातन धर्म जागरण के उद्देश्य से यात्रा की जा रही है। हर पड़ाव में नए यात्री शामिल होंगे। कई यात्री जागेश्वर धाम से नैमिषारण्य तीर्थ तक यात्रा में चलने को संकल्पबद्ध हैं। यात्रा में बदरीनाथ धाम से पहुंचे कमलेश डिमरी, दयानंद सरस्वती, गोपाल बाबा समेत कई संत और गृहस्थ इस यात्रा में शामिल हैं। इस दौरान योगी प्रकाश नाथ, योगाचार्य गोपाल बाबा, गणेश जोशी, हंसा भट्ट, ब्यानधुरा पुजारी सुरेश चंद्र गहतोड़ी, राजेन्द्र सिंह गैड़ा, गोविंद नाथ, हरीश नैनवाल, मुन्ना नाथ, खीम सिंह क्वीरा, बाल ब्रह्मचारी रमेश जोशी, गोपाल सिंह, नीरज रैकुनी, महिपाल सिंह, शंकर भट्ट आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें