Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़नैनीतालSainik School Ghodakhal Achieves Record Success in NDA Exam with 60 Cadets Passing

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल एनडीए लिखित परीक्षा में अव्वल

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने एक बार फिर एनडीए परीक्षा में सफलता हासिल की है। शुक्रवार को जारी परिणाम में, 28 वर्तमान कैडेट्स और पिछले बैच से 32 कैडेट्स समेत कुल 60 कैडेट्स ने यूपीएससी एनडीए लिखित परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 21 Sep 2024 06:56 PM
share Share

भवाली, संवाददाता। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने एक बार फिर एनडीए परीक्षा में बाजी मारी है। शुक्रवार को जारी परिणाम में स्कूल के वर्तमान में 28 और पिछले बैच से 32 समेत 60 कैडेट्स ने यूपीएससी एनडीए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की।

प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने कहा कि सैनिक स्कूलों का प्राथमिक उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) में प्रवेश के लिए शैक्षणिक, मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करना है। सैनिक स्कूल भारतीय सशस्त्र बलों के भावी नेताओं को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल एक संरचित और कठोर ढांचा प्रदान करता है जो युवा उम्मीदवारों को सेना में कॅरियर के लिए तैयार करता है। कहा कि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल अपनी स्थापना के बाद से ही एनडीए प्रविष्टियों में महत्वपूर्ण योगदान देता रहा है। स्कूल को 9 बार रक्षा मंत्री ट्रॉफी का गौरव प्राप्त हुआ है और जल्द ही इसके खाते में 10वीं ट्रॉफी होगी। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल एक बार फिर देश भर के 33 सैनिक स्कूलों के बीच राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) लिखित परीक्षा में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला स्कूल बनकर उभरा है। प्रधानाचार्य ने कैडेटों संकाय और कर्मचारियों को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें