धारी के सरना में चोरों ने कॉटेज से लाखों का सामान चुराया
धारी क्षेत्र के सरना गांव में एक कॉटेज में लाखों का सामान चोरी हो गया। बुजुर्ग महिला रजनी गुप्ता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। यह दूसरी बार है जब कॉटेज में चोरी हुई है,...
मुक्तेश्वर, संवाददाता। धारी क्षेत्र के सरना गांव स्थित एक कॉटेज में चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर लिया। कॉटेज में रहने वाली बुजुर्ग महिला अपने पति और बेटे के साथ जब दिल्ली से लौटीं तो घटना का पता चला। महिला ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। साथ ही मुक्तेश्वर थाने में तहरीर भी दी है।
दिल्ली निवासी पीड़ित रजनी गुप्ता ने बताया कि उनके धारी क्षेत्र के सरना गांव के दो कॉटेजों में लाखों का सामान चोरी हुआ है। चोर बंद कॉटेज का जरूरी सामान लेकर फरार हो गए। बताया कि एक महीने पहले भी एक अन्य कॉटेज में चोरी हो चुकी है। जिसकी तहरीर थाना मुक्तेश्वर की धारी पुलिस चौकी में दी गई थी। रजनी गुप्ता ने बताया बीती सात सितंबर को को देर रात वह अपने पति व बेटे के साथ दिल्ली से सरना आईं। अगली सुबह आठ सितंबर को उन्होंने अपने परिवार के ही कॉटेज नंबर 2 का मुख्य गेट और पीछे का दरवाजा खुला देखा। रोशनदान का कांच भी टूटा मिला। जिसे देखकर प्रतीत हो रहा था कि चोर कांच तोड़कर अंदर घुसे। जिसके बाद पीछे के दरवाजे से लाखों फर्नीचर व किचन का सामान लेकर फरार हो गए। चोरी हुए सामान में दो डबल बेड, गद्दे, बेडशीट, सोफा सेट, गीजर समेत लाखों रुपये का अन्य सामान शामिल है। बताया फरवरी 2024 में भी एक कॉटेज में चोरी हुई थी जिसकी तहरीर थाना चौकी धारी में दी थी, जिसका पता पुलिस आज तक नहीं लगा सकी। बुजुर्ग रजनी गुप्ता ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। इधर, दूसरी चोरी की तहरीर पहले धारी चौकी में दी गई। अब एक बार फिर 21 सितंबर को मुक्तेश्वर चौकी में भी तहरीर दी गई है।
सरना कॉटेज में चोरी की तहरीर थाना मुक्तेश्वर को प्राप्त हुई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरी करने वालों को पकड़ लिया जाएगा।
- कमित जोशी, थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।