संशोधित पेंशन और एरियर का भुगतान किया जाये

सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन की रविवार को हुई बैठक में पेंशनर्स की कई समस्याओं पर चर्चा की गई। इसमें पेंशनर्स को संशोधित पेंशन का लाभ देने तथा एरियर भुगतान की मांग को प्रमुखता से रखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSun, 6 Oct 2019 08:24 PM
share Share

सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन की रविवार को हुई बैठक में पेंशनर्स की कई समस्याओं पर चर्चा की गई। इसमें पेंशनर्स को संशोधित पेंशन का लाभ देने तथा एरियर भुगतान की मांग को प्रमुखता से रखा गया।

पालिका सभागार में हुई बैठक में प्रदेशभर के पेंशनर्स को 1 जनवरी 2016 से संशोधित पेंशन का लाभ देने की मांग की गई। कहा कि इसके लिए संगठन हर संभव प्रयास करेगा। चेतावनी दी कि यदि जरूत हुई तो आंदोलन समेत न्यायालय की शरण भी ली जाएगी। पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के 1 नवंबर 2018 से पेंशन संशोधन देने के बयान की निंदा की। इस दौरान पान सिंह रौतेला ने बताया कि आयुष्मान योजना के कार्ड सभी स्थानों पर बनाए जा रहे हैं, इसलिए पेंशनर्स इसे जल्द बनवा लें। एसोसिएशन अध्यक्ष गौरा देवी देव की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीडी जोशी, एनबी पंत, सुधा साह, जानकी आर्या, मुन्नी थापा, आनंद राम आर्य ने विचार रखे। संचालन डीडी जोशी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें