8 अगस्त को देहरादून में प्रदर्शन का ऐलान
राजकीय वाहन चालक महासंघ ने सरकार पर लंबित मांगों को लेकर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। संगठन ने आगामी 8 अगस्त को देहरादून में विरोध प्रदर्शन कर चक्का जाम करने का ऐलान किया...
हिन्दुस्तान टीम नैनीतालMon, 29 July 2019 06:35 PM
राजकीय वाहन चालक महासंघ ने सरकार पर लंबित मांगों को लेकर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। संगठन ने आगामी 8 अगस्त को देहरादून में विरोध प्रदर्शन कर चक्का जाम करने का ऐलान किया है।
महासंघ के जिला अध्यक्ष रमेश लाल और जिला मंत्री गोपाल सिंह अधिकारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम सविन बंसल से मिला। इस दौरान उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें विरोध प्रदर्शन से पहले मांगों पर विचार करने का अनुरोध दोहराया। मांगों पर विचार नहीं होने पर प्रांतीय आह्वान पर आठ अगस्त को देहरादून में प्रदर्शन में जिले से भी सदस्य प्रतिभाग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।