Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़नैनीतालPriti Saxena Appointed Vice-Chancellor of National Law University Shimla

कुविवि की पूर्व छात्रा प्रो. प्रीति हिमांचल में बनी कुलपति

कुमाऊं विवि की पूर्व छात्रा प्रो. प्रीति सक्सेना को हिमाचल प्रदेश में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला का कुलपति नियुक्त किया गया है। उन्होंने कुमाऊं विवि नैनीताल से कानून में पीएचडी की है और मानवाधिकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालThu, 24 Oct 2024 07:45 PM
share Share

नैनीताल। कुमाऊं विवि की पूर्व छात्रा प्रो. प्रीति सक्सेना को हिमाचल प्रदेश में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला का कुलपति नियुक्त किया गया है। चीफ जस्टिस हिमाचल प्रदेश और चांसलर हिमाचल प्रदेश लॉ यूनिवर्सिटी की ओर से इस आशय का पत्र जारी किया गया है। प्रो. प्रीती ने कुमाऊं विवि नैनीताल से कानून में पीएचडी की। मानवाधिकार आयोग में कार्यरत रहीं। उन्होंने 140 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। प्रो. प्रीति सक्सेना के कुलपति बनने पर कुमाऊं विवि शिक्षक संघ (कूटा) ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. विजय कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दीपक कुमार आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें