कमिश्नर की सख्ती के बाद पंत पार्क में पीआरडी जवान तैनात
कुमाऊं मंडल आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी की ओर से बीते गुरुवार को अधिकारियों की बैठक में नगर के पंत पार्क समेत मालरोड में लगने वाले अनाधिकृत फड़...
कुमाऊं मंडल आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी की ओर से बीते गुरुवार को अधिकारियों की बैठक में नगर के पंत पार्क समेत मालरोड में लगने वाले अनाधिकृत फड़ कारोबार के खिलाफ तल्ख तेवर व पालिका अधिकारियों को फटकार लगाने के बाद शुक्रवार को पालिका हरकत में आई। पालिका की ओर से मल्लीताल पंत पार्क में फड़ कारोबारियों से नियमों का पालन कराने के लिए पीआरडी जवान तैनात कर दिए हैं।
बीते दिवस कलक्ट्रेट में हुई बैठक में कमिश्नर ने नगर में लग रहे फड़ों पर नाराजगी जताई। मौजूदा लोगों ने भी आयुक्त से पंत पार्क व मालरोड में लगने वाले अनाधिकृत फड़ों की जानकारी दी। आयुक्त के तल्ख तेवर पर अधिशासी अधिकारी निरुत्तर से नजर आए। आयुक्त ने सवाल किया कि पंत पार्क समेत मालरोड में फड़ कारोबारी क्यों जमे हुए हैं। हाईकोर्ट की ओर से वेंडर जोन के निर्धारण का पक्ष आने पर बोले आदेश के क्रम में पालिका ने क्या पहल की है, अब तक वेंडर जोन समेत वेंडर का चिह्नीकरण क्यों नहीं किया गया है। आयुक्त के आदेश के क्रम में शुक्रवार को पालिका हरकत में आई। सुबह से ही पंत पार्क में पीआरडी के दो जवान तैनात रहे, जबकि पालिका के भी आधा दर्जन कर्मचारी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उनकी मौजूदगी के बावजूद शाम 4 से 6 बजे के निर्धारित समय से पहले यानि 3.30 बजे फड़ सजने शुरू हो गए थे। रेहड़ी फड़ हॉकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जमीर अहमद ने कहा कि जो भी फड़ कारोबारी नियमों का उलंघन करता है तो उस पर पालिका को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन पालिका अधिकारी कार्रवाई करने में कतरा रहे हैं। गश्ती टीम में पीआरडी के अलावा प्रभारी टीआई हिमांशु चन्द्रा के नेतृत्व में पालिका कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।