पुलिस ने टबेरा से उतारी नीली बत्ती

पुलिस ने बुधवार को मल्लीताल क्षेत्र में एक टबेरा वाहन में अवैध रूप से लगाई गई नीली बत्ती उतारी। बुधवार सुबह टबेरा वाहन में नीली बत्ती देखे जाने पर पुलिस ने मल्लीताल रिक्शा स्टेंड के समीप उसे रोका। इस...

हिन्दुस्तान टीम नैनीतालWed, 12 June 2019 07:30 PM
share Share

पुलिस ने बुधवार को मल्लीताल क्षेत्र में एक टबेरा वाहन में अवैध रूप से लगाई गई नीली बत्ती उतारी। बुधवार सुबह टबेरा वाहन में नीली बत्ती देखे जाने पर पुलिस ने मल्लीताल रिक्शा स्टेंड के समीप उसे रोका। इस दौरान वाहन चालक से पूछताछ की गई तो उसने खुद को आगरा का आईजी बताया। लेकिन कुछ देर बाद वह मुकर गया, जिसपर उसने उसके पिता आईजी पद पर तैनात होने की बात कही।

पुलिस की पूछताछ जारी ही थी कि वाहन चालक यहां से एकाएक वाहन लेकर फरार हो गया। उसे पुलिस ने आगे जाकर रोका। इसके बाद पता चला कि वाहन सेवानिवृत्त आईजी की है। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने अवैध रूप से नीली बत्ती लगाए जाने पर उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें