पुलिस ने 12 घंटे में दबोचे मुक्तेश्वर कॉटेज के तीन चोर
मुक्तेश्वर के कॉटेज से चोरी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के पांच बेड, दो फ्रिज और अन्य सामान बरामद हुआ है। जीपी गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी थी,...
मुक्तेश्वर, संवाददाता। मुक्तेश्वर स्थित कॉटेज में चोरी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दबोच लिया है। उनके पास से चोरी के पांच बेड, दो फ्रिज समेत लाखों रुपये कीमती का सामान भी बरामद हुआ है।
मुक्तेश्वर निवासी जीपी गुप्ता ने थाना मुक्तेश्वर में तहरीर देकर बताया था कि उनके कॉटेज से पांच बेड, दो फ्रिज, दो गीजर, पांच गद्दे, दो डाइनिंग टेबल, दस कुर्सी, एक सोफा सेट, 13 पर्दे, एक राउंड टेबल, तीन साइड टेबल समेत किचन के बर्तन किसी ने चुरा लिए। तहरीर के आधार पर थाना मुक्तेश्वर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसएसपी पीएन मीणा ने चोरी के खुलासे को टीम गठित करने के निर्देश दिए थे। एसपी क्राइम हरबंस सिंह के पर्यवेक्षण में एसओ मुक्तेश्वर कमित जोशी की अगुवाई वाली टीम ने बीते सोमवार को घटना में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें मनोज कुमार पुत्र श्यामसुंदर निवासी सरना मुक्तेश्वर, मुकेश कुमार निवासी सरना मुक्तेश्वर, चेतन आर्य पुत्र जगदीश चंद्र निवासी भवाली शामिल हैं। तीनों की निशानदेही पर चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त पिकअप पुलिस ने बरामद कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।