तिरछाखेत नगारी गांव में खुली बैठक हुई
भवाली के नगारी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान विनोद आर्य की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन हुआ। इसमें वित्तीय वर्ष की कार्य योजना, मनरेगा, पेंशन योजनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। पंचायत...
भवाली। नगारी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान विनोद आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष की कार्य योजना, मनरेगा, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि, पेंशन संबंधी प्रस्ताव, सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। तय किया गया कि मुख्य मार्ग से नगारी गांव को जाने वाले मार्ग पर ग्राम पंचायत का गेट लगाया जाएगा। और बाहरी लोगों से पंचायत शुल्क भी लिया जाएगा। जिसको लेकर सभी ग्रामीणों की सहमती से प्रस्ताव पारित किया गया। यहां क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल गोस्वामी, ग्राम पंचायत अधिकारी मंदिरा बुदीयाल, राजेंद्र रावत आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।