कुविवि में रसायन सुरक्षा और जोखिम प्रबंधन पर प्रशिक्षण
कुमाऊं विवि के विज्ञान विद्यार्थियों को अमेरिकन केमिकल सोसाइटी के विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण राघव चतुर्वेदी द्वारा 'फाउंडेशन्स ऑफ केमिकल सेफ्टी एंड रिस्क मैनेजमेंट' विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। रसायन...

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि के विज्ञान के विद्यार्थियों को फाउंडेशन्स ऑफ केमिकल सेफ्टी एंड रिस्क मैनेजमेंट विषय पर अमेरिकन केमिकल सोसाइटी (एसीएस) के विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण राघव चतुर्वेदी ने शनिवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया।
विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. चित्रा पांडे ने अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की शुरूआत की। प्रशिक्षण में रसायन प्रयोगशालाओं की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई। डॉ. चतुर्वेदी ने सुरक्षा संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापक जागरूकता और प्रतिबद्धता की आवश्यकता बताई। उन्होंने रसायन सुरक्षा कौशल के चार प्रमुख घटकों खतरों की पहचान, जोखिम का आंकलन, जोखिम को कम करना और आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयारी पर विचार रखे। कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने विवि की सुरक्षा मानकों की दिशा में निरंतर प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण विद्यार्थियों को वैश्विक सुरक्षा मानकों से अवगत कराते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।