Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsOnline Training on Chemical Safety and Risk Management for Kumaun University Students

कुविवि में रसायन सुरक्षा और जोखिम प्रबंधन पर प्रशिक्षण

कुमाऊं विवि के विज्ञान विद्यार्थियों को अमेरिकन केमिकल सोसाइटी के विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण राघव चतुर्वेदी द्वारा 'फाउंडेशन्स ऑफ केमिकल सेफ्टी एंड रिस्क मैनेजमेंट' विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। रसायन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 8 March 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
कुविवि में रसायन सुरक्षा और जोखिम प्रबंधन पर प्रशिक्षण

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि के विज्ञान के विद्यार्थियों को फाउंडेशन्स ऑफ केमिकल सेफ्टी एंड रिस्क मैनेजमेंट विषय पर अमेरिकन केमिकल सोसाइटी (एसीएस) के विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण राघव चतुर्वेदी ने शनिवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया।

विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. चित्रा पांडे ने अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की शुरूआत की। प्रशिक्षण में रसायन प्रयोगशालाओं की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई। डॉ. चतुर्वेदी ने सुरक्षा संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापक जागरूकता और प्रतिबद्धता की आवश्यकता बताई। उन्होंने रसायन सुरक्षा कौशल के चार प्रमुख घटकों खतरों की पहचान, जोखिम का आंकलन, जोखिम को कम करना और आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयारी पर विचार रखे। कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने विवि की सुरक्षा मानकों की दिशा में निरंतर प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण विद्यार्थियों को वैश्विक सुरक्षा मानकों से अवगत कराते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें