डीएसबी में कैडेट सीख रहे ड्रोन उड़ाने के गुर
नैनीताल में 70 एनसीसी कैडेट्स को डीएसबी परिसर में डेढ़ माह से ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक मनीष और आशुतोष ने बेसिक प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण आपदा राहत और रोजगार के अवसरों में...
नैनीताल। एनसीसी के 70 कैडेट को डीएसबी परिसर में विगत डेढ़ माह से ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैप्टन चंद्र विजय नेगी ने बताया कि ट्रेनिंग के तहत कैडेट को ड्रोन उड़ाने का बेसिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रुद्रपुर से आए प्रशिक्षक मनीष और आशुतोष बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। एक बार में 7 से 10 कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे उन्हें आपदा के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने व रोजगार के अवसर प्राप्त करने में मदद मिलेगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक आशुतोष, एनसीसी कैडेट नेहा पंत, दिशा कत्यूरा, दीया, हिमानी, महिमा और गीतांजलि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।