Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital University Unveils New Pharmacy Laboratory to Enhance Research and Innovation

फार्मेसी विभाग के नवनिर्मित प्रयोगशाला का लोकार्पण

नैनीताल में कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. दिवान सिंह रावत ने भीमताल स्थित फार्मेसी विभाग में नई प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। एम फार्मा छात्रों को शोध और नवाचार पर व्याख्यान दिया गया। बी फार्मा पाठ्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 22 Feb 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
फार्मेसी विभाग के नवनिर्मित प्रयोगशाला का लोकार्पण

नैनीताल। कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. दिवान सिंह रावत ने शनिवार को भीमताल स्थित फार्मेसी विभाग में नवनिर्मित प्रयोगशाला का लोकार्पण किया। उन्होंने एम फार्मा के विद्यार्थियों को शोध, नवाचार और नवीन तकनीकों पर व्याख्यान दिया। फार्मेसी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. अनीता सिंह ने बताया कि बी फार्मा पाठ्यक्रम में 30 सीटों की वृद्धि के बाद अतिरिक्त प्रयोगशाला की आवश्यकता महसूस की गई, जिसके चलते यह प्रयोगशाला निर्मित की गई है। यहां परिसर निदेशक प्रो. एलके सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. वीना पांडे, विभागाध्यक्ष प्रबंध अध्ययन प्रो. अमित जोशी, विभागाध्यक्ष जैव प्रौद्योगिकी प्रो. तपन नैलवाल, डीन एक्सटर्नल अफेयर्स प्रो. अर्चना नेगी साह, डॉ. महेंद्र राणा, छात्रावास अधीक्षक डॉ. तीरथ कुमार, कुलानुशासक डॉ. रिशेंद्र कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें