80 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दिया पीएचडी साक्षात्कार
नैनीताल में कुमाऊं विवि में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए साक्षात्कार शुरू हो गए हैं। 800 सीटों के लिए 1400 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनमें से गुरुवार को 80 प्रतिशत ने साक्षात्कार में भाग लिया।...
नैनीताल, संवाददाता। प्रदेश स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत कुमाऊं विवि में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार शुरू कर दिए गए हैं। गुरुवार को 80 प्रतिशत अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए। प्रदेश के चार राजकीय विश्वविद्यालयों में 800 सीटों के लिए 1400 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। साक्षात्कार 18 नवंबर तक जारी रहेगी।
प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रो. नंद गोपाल साहू एवं कॉर्डिनेटर डॉ. मनीषा त्रिपाठी ने बताया कि पहले दिन 509, दूसरे दिन 487 अभ्यर्थियों को बुलाया। पहले दिन 60 व दूसरे दिन 80 प्रतिशत छात्र शामिल हुए। गुरुवार को 20 विषयों के लिए साक्षात्कार हुआ। जिसमें विज्ञान, कला एवं वाणिज्य के विभिन्न विषय शामिल रहे। बताया कि तीसरे चरण में काउंसिलिंग के बाद अभ्यर्थियों को कॉलेज एवं गाइड आवंटित किए जाएंगे। कहा कि साक्षात्कार की यह प्रक्रिया विवि के हरमिटेज भवन में 18 नवंबर तक जारी रहेगी। साक्षात्कार में प्रो. अतुल जोशी, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. आरती पंत आदि जुटे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।