पांच मई से शुरू होगी श्रीमद देवी भागवत कथा
नैनीताल में श्री राम सेवक सभा ने बैठक की। 5 मई को कलश यात्रा मां नैना देवी मंदिर से वापस सभा भवन आएगी। इसके बाद श्रीमद्देवी भागवत कथा का प्रारंभ होगा। 13 मई को हवन पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारा...

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा नैनीताल की ओर से रविवार को बैठक की गई। अध्यक्ष मनोज साह और महासचिव जगदीश चंद्र बवाड़ी ने बताया कि 5 मई सोमवार को सुबह नौ बजे कलश यात्रा सभा भवन से मां नैना देवी मंदिर होते हुए वापस सभा भवन आएगी। इसके बाद श्रीमद्देवी भागवत कथा का शुभारंभ किया जाएगा। व्यास देवेश शास्त्री की ओर से नित्य संगीतमय कथा प्रवचन होंगे। 13 मई मंगलवार को हवन पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारा किया जाएगा। यहां प्रबंधक विमल चौधरी, कोषाध्यक्ष बिमल साह, हरीश राणा, कैलाश बोरा, आशीष बजाज, मोहित शाह, विवेक वर्मा, डॉ. मनोज पांडे, संतोष पांडे, डॉ. मनोज बिष्ट, धर्मेंद्र शर्मा, आनंद बिष्ट, जीवंती भट्ट, तारा बोरा, सावित्री सनवाल, तारा राणा, दया बिष्ट, नीमा अधिकारी, भगवती शर्मा, मंजू डालाकोटी, रश्मि राणा, वंदना पांडे, जया पालीवाल, ललिता दोसाद, दीपा चौधरी, मीना कनवाल, सरिता त्रिपाठी, लीला साह, श्वेता साह, चंद्रा पंत, अरविंद पडियार, युवराज करायत, शैलेश बिष्ट, दिनेश भट्ट आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।