यूपी जल निगम बनाएगा नैनीताल के मैट्रोपोल में पार्किंग
नैनीताल के मैट्रोपोल क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किंग स्थल का निर्माण यूपी जल निगम द्वारा किया जाएगा। पहले यह जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के पास थी। लगभग 18.50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार है, जिससे...
नैनीताल, संवाददाता। शहर के मैट्रोपोल क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किंग स्थल के निर्माण कार्य को लेकर शासन ने यूपी जल निगम को कार्यदायी संस्था के रूप में नियुक्त किया है। पहले इस परियोजना की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के पास थी, पार्किंग के लिए पूर्व में 18.50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव के तहत पार्किंग स्थल में करीब एक हजार वाहनों को पार्क करने की क्षमता विकसित की जाएगी।
यूपी जल निगम के अधिकारियों ने हाल ही में मैट्रोपोल पार्किंग स्थलीय निरीक्षण किया। और परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने बताया कि डिजाइन में कुछ आवश्यक बदलाव किए जाएंगे। और इस बदलाव के बाद डीपीआर में संशोधन किए जाएंगे। इस परियोजना के तहत पार्किंग सुविधा का निर्माण क्षेत्र में यातायात की समस्या को हल करने में मदद करेगा। जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को पार्किंग के लिए बेहतर विकल्प मिल सकेगा। अधिकारियों का कहना है, कि जल्द ही संशोधित डीपीआर को मंजूरी दी जाएगी। और काम की शुरुआत की जाएगी। लोनिवि के ईई रत्नेश सक्सेना ने बताया कि शहर में बेहतर पार्किंग को लेकर अब जल्द कार्य होगा। यह कदम जिले में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। और उम्मीद जताई जा रही है कि पार्किंग का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।