पुलिसकर्मियों संग इस बार केवल डीएसबी के कैडेट करेंगे कदमताल
नैनीताल में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार केवल डीएसबी के एनसीसी कैडेट्स पुलिसकर्मियों के साथ कदमताल करेंगे। 22 कैडेट्स का चयन किया गया है और उन्हें एक महीने से परेड की ट्रेनिंग दी...
नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस और एनसीसी कैडेट्स की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार खास बात ये होगी कि पुलिसकर्मियों के साथ केवल डीएसबी के एनसीसी कैडेट ही कदमताल करते दिखेंगे। बीते साल तक दूसरी जगहों से भी परेड के लिए यहां कैडेट बुलाए जाते थे।
कैडेट्स को परेड की ट्रेनिंग दे रहे सूबेदार चंद्रशेखर ने बताया कि इस बार डीएसबी परिसर के 22 कैडेट गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगे। जिनका चयन कर लिया गया है। इन सभी को एक माह से परेड की ट्रेनिंग दी जा रही है। इधर, रविवार को कैडेट्स को डीएसए मैदान मे ढोल के साथ परेड कराई गई। 21 जनवरी से सभी चयनित कैडेट को पुलिस कर्मियों के साथ ट्रेनिंग दी जाएगी।
पुलिस की सात टोलियां लेंगी हिस्सा
गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार पुलिस की सात टोलियां हिस्सा लेंगी। सीओ सुमित पांडे ने बताया कि पुलिस की ओर से परेड की अभ्यास शुरू कर दी गई है। इस अभ्यास में यातायात पुलिस, सशस्त्र सेना पुलिस, पीएससी, सिविल पुलिस, पीएससी महिला, सिविल महिला, फायर ब्रिगेड शामिल हैं। अभ्यास 21 जनवरी तक चलने के बाद 25 जनवरी को फाइनल रिहर्सल किया जाएगा। डीएसए मैदान में अभ्यास के दौरान भूपेंद्र सिंह भंडारी, रमेश नेगी, आरआई भगवत सिंह राणा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।