पॉलिटेक्निक में छात्रों को कॅरियर के टिप्स दिए
नैनीताल के राजकीय पॉलिटेक्निक ने छात्रों के लिए मासिक जॉब ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया। सेंचुरी मिल के प्रतिनिधियों ने कार्यशाला में भाग लिया, जहां छात्रों को व्यक्तित्व निर्माण और संचार कौशल में...
नैनीताल। राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न इंडस्ट्रीज व नियोक्ताओं के मांग व अपेक्षाओं को समझाने व कमी को पूर्ण करने के दृष्टिगत मासिक जॉब ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोमवार को संस्था के जीएलएच हॉल में सेंचुरी मिल के प्रतिनिधियों ने कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एके गौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। आईटी विभागाध्यक्ष नीरज वर्मा ने तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं को व्यक्त्तित्व निर्माण और संचार कौशल में सुधार संबंधी सुझाव दिए। सेंचुरी पल्प एंड पेपर के डीजीएम एचआर धमेंद्र कुमार ने कंपनी की पृष्ठ भूमि, नियुक्ति प्रक्रिया, सुरक्षा और व्यक्तित्व निर्माण आदि से संबंधित सुझाव दिए। यहां विभागध्यक्ष बेसिक साइंस आनंद सिंह विष्ट, फार्मेसी प्रतिभा आर्या, शांतनु वर्मा, मॉम एंड एसपी नरेंद्र सिंह, नीरज वर्मा, रंजना रावत, सुमित किमोठी, अमित जोशी, कमल पंत रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।