पीएचडी साक्षात्कार में शामिल हुए 304 अभ्यर्थी
प्रवेश परीक्षा नैनीताल, संवाददाता। प्रदेश स्तरीय संयुक्त पीएचडी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साक्षात्कार शुरू हो गए हैं। पहले दिन बुधवार
नैनीताल, संवाददाता। प्रदेश स्तरीय संयुक्त पीएचडी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साक्षात्कार शुरू हो गए हैं। पहले दिन बुधवार को 304 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हुए। चयनित छात्रों को कॉलेज एवं गाइड आवंटित किए जाएंगे। पहली बार प्रदेश स्तर पर एक साथ आयोजित पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए कुमाऊं विवि में साक्षात्कार शुरू कर दिए गए हैं। विवि के हरमिटेज भवन में आयोजित प्रक्रिया में पहले दिन विज्ञान वर्ग, कला वर्ग एवं वाणिज्य के विभिन्न विषयों के 509 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इस दौरान 304 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए। पीएचडी प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रो. एनजी साहू ने बताया कि 13 से 18 नवंबर तक उत्तीर्ण छात्रों के साक्षात्कार होने हैं। पहले दिन लगभग 60 प्रतिशत छात्र इसमें शामिल हुए। इसके बाद संबंधित को कॉलेज एवं गाइड आवंटित किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।