नैनीताल पालिका :: भाजपा ने 2.20 तो कांग्रेस ने 1.25 लाख किए खर्च
नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे सभी छह प्रत्याशियों ने शनिवार को खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया। भाजपा प्रत्याशी ने 2.20 लाख रुपये और कांग्रेस प्रत्याशी ने 1.25 लाख रुपये खर्च किए...
नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे सभी छह प्रत्याशियों समेत सभासद के 76 प्रत्याशियों ने शनिवार को तीसरे चरण में खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया। रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत ब्योरे के अनुसार पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी ने प्रचार के लिए अब तक सर्वाधिक 2.20 लाख व कांग्रेस प्रत्याशी ने 1.25 लाख रुपये खर्च किए हैं। जबकि, शेष चार प्रत्याशियों ने अपना खर्च 25 हजार से लेकर 45 हजार रुपये तक के बीच बताया है।
नगर पालिका चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर इस बार छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, 15 वार्डों में 76 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इन सभी को पहले चरण के तहत 9 जनवरी, दूसरे चरण के तहत 11 जनवरी और तीसरे चरण के तहत 18 जनवरी को अपने चुनाव प्रचार के खर्च का हिसाब देना था। पहले दो चरणों में सभी प्रत्याशियों ने अपना खर्च न के बराबर दर्शाया था। इधर, शनिवार को रिटर्निंग आफिसर वरुणा अग्रवाल के समक्ष सभी प्रत्याशियों ने सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक अपने खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया। रिटर्निंग आफिसर वरुणा अग्रवाल ने बताया कि पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट, कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल, यूकेडी प्रत्याशी लीला बोरा, निर्दलीय प्रत्याशी दीपा मिश्रा, ममता जोशी और संध्या शर्मा ने अपना ब्योरा दे दिया है। इसके अलावा सभासद पद के भी सभी प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया है। बताया कि अब प्रत्याशियों को मतगणना के दिन अपना समस्त खर्च का ब्योरा देने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।