Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़नैनीतालNainital Launches Two Urban Primary Health Centers to Enhance Local Healthcare

सूखाताल एवं तल्लीताल में खुलेंगे अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

नैनीताल में सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की समीक्षा बैठक की। सूखाताल और तल्लीताल में दो केंद्र खोले जाएंगे, जिससे स्थानीय जनता को स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इनमें चिकित्सक,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 16 Nov 2024 07:54 PM
share Share

नैनीताल, संवाददाता। सीएमओ कार्यालय नैनीताल में शनिवार को सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने को लेकर समीक्षा बैठक की। बताया कि एनएचएम के तहत नैनीताल नगर के सूखाताल और तल्लीताल में दो अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

कहा कि इन केंद्रों का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय जनता को लाभ प्रदान करना है, ताकि मरीज को जिला चिकित्सालय तक जाने की आवश्यकता न पड़े। अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, दो नर्सिंग अधिकारी, 5 एएनएम, एक लैब टेक्नीशियन, एक वार्ड आया की नियुक्ति की जानी है। इन केंद्रों में प्रसव पूर्व जांच, प्रसव पश्चात जांच, अन्य गर्भधारण संबंधित जांच की जाएगी। साथ ही इन केंद्रों में बाल स्वास्थ्य से संबंधित प्राथमिक उपचार, जांच, टीकाकरण, परिवार कल्याण, संचारी रोग एवं गैर संचारी रोगों से संबंधित प्राथमिक स्क्रीनिंग और जांच की जाएगी। हीमोग्लोबिन, शुगर, ब्लड ग्रुप, टीबी आदि की भी जांच होगी। बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति के अनुमोदन के बाद एसडेल स्कूल सूखाताल में उक्त केंद्र को खोले जाने के लिए नगर पालिका के साथ एमओयू किया जा चुका है। तल्लीताल क्षेत्र के लिए भी स्थान चयन की प्रक्रिया गतिमान है। यहां एसीएमओ डॉ. श्वेता भंडारी, डॉ. एनसी तिवारी, डॉ. संजीव खर्कवाल, डॉ. चंद्रा पंत, डॉ. मनोज कांडपाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा, प्रकाश उप्रेती मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें