जेल में 80 कैदियों की हुई स्वास्थ्य जांच
नैनीताल। नैनीताल जिला कारागार में मासिक स्वास्थ्य कैंप के तहत शुक्रवार को 80 कैदियों की स्वास्थ्य जांच की गई। जेलर एसएस ह्यांकी ने बताया कि बीडी पांडे
नैनीताल। नैनीताल जिला कारागार में मासिक स्वास्थ्य कैंप के तहत शुक्रवार को 80 कैदियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जेलर एसएस ह्यांकी ने बताया कि बीडी पांडे अस्पताल की टीम ने जेल में मौजूद कैदियों की स्वास्थ्य जांच की। बीडी पांडे अस्पताल के फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल ने बताया कि ज्यादातर कैदियों को पेट दर्द, खांसी, जुखाम, खुजली व ठंड के कारण सिर दर्द की शिकायत थी। कैंप में कैदियों के आंखों व दांतों की जांच की गई। कैदियों को दवा के साथ स्वास्थ्य सलाह भी दी गई है। इस दौरान शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र रावत, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका लोहनी, डॉ. आरुषि गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।