Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital Hosts NK Arya Memorial Cricket Tournament with Thrilling Matches
नैंसी स्ट्राइकर ने जीता उद्घाटन मुकाबला
नैनीताल में स्व. एनके आर्या मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। पहले मैच में नैंसी स्ट्राइकर ने वी विहान एकेडमी को हराया, जबकि दूसरे मैच में हाईकोर्ट एडवोकेट इलेवन ने एसॉल्टर को मात दी। इस...
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSun, 6 April 2025 07:51 PM

नैनीताल। डीएसए मैदान में रविवार को स्व. एनके आर्या मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन एसडीएम प्रमोद कुमार, अध्यक्ष मोहित आर्य, प्राची आर्य ने किया। उद्घाटन मुकाबले में नैंसी स्ट्राइकर ने वी विहान एकेडमी को हराया। दूसरा मुकाबला एसॉल्टर व हाइकोर्ट एडवोकेट इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें हाईकोर्ट एडवोकेट इलेवन की टीम विजेता रही। यहां अनिल, मुकेश कुमार, मनोज जोशी, रियान सैय्यद, प्रदीप उप्रेती, सौरभ रावत, हरीश राणा, सुमित कुमार, विशाल वर्मा, युग मिश्रा, विपिन खुल्बे आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।