Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital High Court Welcomes Newly Appointed Justices Ashish Naithani and Alok Mehra

न्यायमूर्तियों के सम्मान में हाईकोर्ट बार में समारोह

नैनीताल में हाईकोर्ट बार ने नवनियुक्त न्यायमूर्तियों आशीष नैथानी और आलोक मेहरा का स्वागत समारोह आयोजित किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मेहता ने न्याय प्रक्रिया में तेजी की उम्मीद जताई। रजिस्ट्रार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालMon, 24 Feb 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
न्यायमूर्तियों के सम्मान में हाईकोर्ट बार में समारोह

नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट के दो नवनियुक्त न्यायमूर्तियों के सम्मान में हाईकोर्ट बार में सोमवार को स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन ने नवनियुक्त न्यायमूर्ति आशीष नैथानी और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा का स्वागत कर स्मृति चिह्न व पुष्पगुच्छ भेंट किया।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मेहता ने कहा कि हाईकोर्ट में नवनियुक्ति न्यायमूर्तियों की नियुक्ति से न्याय प्रक्रिया में तेजी आएगी और वादकारियों को शीघ्र न्याय मिले सकेगा। बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस पर दोनों न्यायमूर्तियों ने बार एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उत्तराखंड बार काउंसिल के सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता डीके शर्मा, पूर्व बार अध्यक्ष सय्यद नदीम मून, आरसी आर्या, राजेश जोशी समेत अन्य अधिवक्ताओं ने भी न्यायमूर्तियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। यहां पूर्व बार अध्यक्ष डीसीएस रावत, प्रभाकर जोशी, सौरभ अधिकारी, सीएम साह, डीके बनकोटी, हरेंद्र रावल, दीप प्रकाश भट्ट, अमित कापड़ी, एसएस चौधरी, ललित सामंत, सुरेश चंद्र भट्ट, डीके जोशी, सुशील वशिष्ठ, चेतन जोशी, मेनका त्रिपाठी, संगीता भारद्वाज, विजयलक्ष्मी, प्रभा नैथानी, शक्ति प्रताप सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें