क्लर्क एसोसिएशन ने न्यायाधीश नैथानी को दी बधाई
नैनीताल हाईकोर्ट बार एडवोकेट्स क्लर्क एसोसिएशन ने पूर्व रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी के न्यायाधीश बनने की खुशी जताई। उन्होंने गुरुवार को नैनीताल हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति के रूप में शपथ ली। एसोसिएशन ने...
नैनीताल। हाईकोर्ट बार एडवोकेट्स क्लर्क एसोसिएशन ने पूर्व रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी के न्यायाधीश बनने पर खुशी जताई है। कहना है कि आशीष नैथानी ने बीते गुरुवार को हाईकोर्ट नैनीताल के न्यायमूर्ति के रूप में शपथ ग्रहण की है। उनकी विद्वता, निष्ठा और न्यायिक क्षेत्र में अनुभव न्यायपालिका को और अधिक सशक्त बनाएगा। उनके ज्ञान और दृष्टिकोण से न्यायिक प्रक्रिया को लाभ मिलेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप चंद्र भट्ट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट, महासचिव करन कुमार, संयुक्त सचिव राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष विवेक सिंह बिष्ट, वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य पंकज साह और कनिष्ठ कार्यकारी सदस्य नवीन नयाल आदि ने न्यायमूर्ति नैथानी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।