Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़नैनीतालNainital Faces Surge in Honey Trap Cyber Crimes Police Struggle to Control

नैनीताल में हनी ट्रैप के शिकार हो रहे लोग

साइबर अपराध - एक साथ कई प्रकरण सामने आने पर हड़कंप - पुलिस भी ऐसे मामलों में नियंत्रण पर असफल साबित हो रही नैनीताल, संवाददाता। आधुनिक समय में जहां म

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालFri, 16 Aug 2024 06:01 PM
share Share

नैनीताल, संवाददाता। आधुनिक समय में जहां मोबाइल समेत अन्य उपकरणों का बोलबाला बढ़ा है, वहीं इससे आपराधिक घटनाएं भी रफ्तार पकड़ रही हैं। नैनीताल में एक साथ कई लोग हनी ट्रैप का शिकार हो रहे हैं। हालांकि पुलिस भी इसपर नियंत्रण करने सफल साबित नहीं हो सकी है। पुलिस साइबर अपराध से जुड़े मामलों को साइबर सेल को भेज देती है, पर खुलासा अबतक किसी भी मामले में नहीं हो सका।

इन दिनों साइबर अपराधियों ने लूट का नया रास्ता अपनाया है। इसके तहत गैर परिचित नंबर से वीडियो कॉल आ रही है। रिसीव करने पर फोन की स्क्रीन पर आपत्तिजनक वीडियो चल रहे हैं। चंद सेकेंड में ही साइबर अपराधी स्कीन शॉर्ट लेकर संबंधित को रुपये के लिए ब्लैकमेल करता है। संबंधित फोटोग्राफ उक्त व्यक्ति के परिचितों को भेजी जा रही हैं। नैनीताल में मल्लीताल और तल्लीताल क्षेत्र में भी एक साथ कई लोगों संग इस तरह की वारदात हुई हैं। जिसमें कहा गया है, कि उन्हें अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई, और रिसीव करने पर अश्लील वीडियो देखी गई। फोन काटा जाए, तब तक कई स्कीन शॉर्ट लिए जा चुके थे। कुछ ही देर में उन्हें संबंधित फोटो भेजे गए। जिसपर 20 हजार रुपये तक की मांग की गई। यदि रुपये नहीं देते हैं, तो संबंधित फोटोग्राफ सार्वजनिक कर दी जाएंगी। ऐसे में उन्होंने पुलिस की शरण ली है। पिछले एक सप्ताह में दो मामले तल्लीताल थाने और तीन मल्लीताल कोतवाली में सामने आए हैं। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि बीते कुछ समय से लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। संबंधित मामलों को साइबर सेल को भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें