Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital DM Approves Rs 20 Lakh for Link Road Restoration in Galni

जामनी में लिंक और सीसी मार्ग बनाने को 20 लाख स्वीकृत

नैनीताल में, ओखलकांडा की ग्राम पंचायत गलनी के जामनी में एक किमी लंबे लिंक मार्ग को सुधारने के लिए डीएम वंदना ने 20 लाख रुपये की स्वीकृति दी। ग्रामीण निर्माण विभाग ने 62.59 लाख का आगणन प्रस्तुत किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 30 April 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
जामनी में लिंक और सीसी मार्ग बनाने को 20 लाख स्वीकृत

नैनीताल। ओखलकांडा की ग्राम पंचायत गलनी के जामनी में एक किमी से अधिक लंबे लिंक मार्ग को बुलडोजर से काटकर सड़क न बनाने का मामला डीएम वंदना के पास पहुंचा। उन्होंने संबंधित विभागों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने लिंक मार्ग के सुधारीकरण व पक्का मार्ग सीसी मार्ग बनाने के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग को आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विभाग ने 62.59 लाख का आगणन प्रस्तुत किया। डीएम ने पहले चरण में 0 से 500 मीटर के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। ग्रामीणों ने डीएम का आभार व्यक्त करते हुए अनुरोध किया है कि वे ही इस सड़क का उद्घाटन करें।

इसके अलावा डीएम ने 4.5 किमी के सड़क विस्तारीकरण के लिए ग्रामीणों से बैठक कर उन काश्तकारों के अनापत्ति प्रमाण पत्र देने को कहा है जिनकी भूमि सड़क विस्तारीकरण की जद में आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें