दो साल से फरार हत्यारोपी बिहार के ढाका से गिरफ्तार
मुक्तेश्वर पुलिस ने बिहार से लंबे समय से फरार हत्या के आरोपी संतु बैठा को गिरफ्तार किया है। शोएब आलम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके भाई की हत्या कर दी गई थी। आरोपी पर पुलिस ने 5000 रुपये का ईनाम घोषित...
मुक्तेश्वर। लंबे समय से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को मुक्तेश्वर पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बिहार के चम्पारण निवासी शोएब आलम पुत्र जाहिर मियां ने तहरीर देकर कहा था कि उसका भाई तबरेज आलम मुक्तेश्वर के कचियाकोट पट्टी, तल्ला कांडा मुक्तेश्वर में रजाई बनाने/धुलने के काम से आया था। संतु बैठा पुत्र जोखू बैठा उसकी हत्या कर भाग गया। तहरीर के आधार पर थाना मुक्तेश्वर में संतु बैठा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दो साल से फरार आरोपी पर पुलिस ने पांच हजार का ईनाम घोषित किया था। थानाध्यक्ष कमित जोशी के नेतृत्व में अभियुक्त की धरपकड़ के लिए गठित पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने अभियुक्त को पूर्वी चंपारण बिहार के ढाका क्षेत्र से गिरफ्तार किया। टीम में थानाध्यक्ष समेत कांस्टेबल बृजेश नयाल और दिनेश नगरकोटी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।