Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsMonkey Menace in Betalghat Block Residents Seek Urgent Action
डीएम से की बंदरों से निजात दिलाने की मांग
गरमपानी में बेतालघाट ब्लॉक की कई ग्राम सभाओं में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे लोग परेशान हैं। धनियाकोट निवासी कृपाल सिंह मेहरा ने डीएम को ज्ञापन भेजकर बंदरों को पकड़ने की मांग की है। प्रभावित...
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालTue, 17 Dec 2024 05:29 PM
गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक की कई ग्राम सभाओं में बंदरों का आतंक बना हुआ है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धनियाकोट निवासी कृपाल सिंह मेहरा ने डीएम को ज्ञापन भेजकर बंदरों को पकड़ने की मांग की है। कृपाल सिंह ने कहा कि बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट, मल्लाकोट, तल्लाकोट, बादरकोट, सीम, सिलटोना, व्यासी, गरजोली, छड़ा खैरना, गरमपानी, बारगल आदि गांवों में लगातार बंदरों ने आतंक मचाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।