विधायक अपनी निधि से देंगे 13 लाख 76 हजार के उपकरण
फोटो- विधायक नवीन दुम्का लालकुआं। संवाददाता क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने विधायक निधि से...
लालकुआं। संवाददाता
क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने विधायक निधि से कोविड-19 के रोकथाम के लिए विधानसभा क्षेत्र के तमाम आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, चौकी, कोतवाली, दुग्ध समितियों, किसान सेवा सहकारी समितियों और आशा वर्करों के लिए 13 लाख 76 हजार 514 रुपये के तमाम उपकरण देने का निर्णय लिया है।
विधायक दुम्का ने कहा कि विधायक विकास निधि 2021-22 से विधानसभा क्षेत्र लालकुआं के 115 आशा वर्करों को कोरोना से निपटने से संबंधित उपकरणों वाली 15 वस्तुओं की एक किट जिसकी लागत 334305 रुपये है। विधानसभा क्षेत्र की 137 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को बैटरी चलित मशीन व साथ में सेनेटाइजर, सभी राजकीय चिकित्सालय, पुलिस कोतवाली, थाना चौकियों व बहुदेशीय किसान सेवा सहकारी समितियों में ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर, मशीन मय सेनेटाइजर, 174 आंगनबाड़ी केंद्रों, उप केंद्रों, सहायक केंद्रों पर कोविड-केयर किट, सभी एएनएम सेंटर जिनकी कुल संख्या 13 है में कोविड केयर किट दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।