दूरसंचार सुविधा के लिए सीएम को सौंपा ज्ञापन
भीमताल। मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह ने नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर जनपद...
भीमताल। मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह ने नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर जनपद के दूरस्थ गांव डालकन्या व पतलोट में मोबाइल फोन सुविधा के लिए टावर लगाने की मांग की। उन्होंने सीएम को बताया कि पतलोट, डालकन्या, भदेठा, कुंडल, अधोड़ा, डूंगरी, अमजड़, सुवाकोट, पदमपुर, ल्वाड डोबा, गौनियारो, हरीशताल, मटेला, पोखरी, भनपोखरा, कौडार आदि ग्राम सभाओं में आज भी संचार सुविधा का अभाव बना हुआ है। नेटवर्किंग कनेक्टविटी के अभाव में ग्रामीण सरकारी योजना का भी लाभ नहीं ले पा रहे हैं। पतलोट में एकमात्र बीएसएनएल टावर है, जिसमें कनेक्टविटी नहीं के बराबर रहती है। ग्रामीण मीलों दूर पहाड़ियों व पेड़ों में चढ़कर अपने रिश्तेदारों से सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।