Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsMedia and Technology s Sociological Analysis in Contemporary Society Discussed at Kumaun University

‘अब मीडिया केवल सूचना प्रसार का साधन नहीं

नैनीताल में कुमाऊं विवि के समाजशास्त्र विभाग ने 'समकालीन व्यवस्था में मीडिया और प्रौद्योगिकी का समाजशास्त्रीय विश्लेषण' विषय पर व्याख्यान आयोजित किया। प्रो. मनोज जेना ने बताया कि मीडिया अब केवल सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालFri, 21 Feb 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
‘अब मीडिया केवल सूचना प्रसार का साधन नहीं

नैनीताल। कुमाऊं विवि के समाजशास्त्र विभाग में शुक्रवार को ‘समकालीन व्यवस्था में मीडिया और प्रौद्योगिकी का समाजशास्त्रीय विश्लेषण विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता समाजशास्त्री प्रो. मनोज जेना ने आधुनिक समाज में मीडिया और प्रौद्योगिकी की बदलती भूमिका पर प्रकाश डाला। बताया कि अब मीडिया केवल सूचना प्रसार का साधन नहीं है, बल्कि यह सामाजिक संरचना, सांस्कृतिक पहचान और व्यवहार को गहराई से प्रभावित कर रहा है। उन्होंने पारंपरिक मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक की यात्रा और उसके प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। यहां प्रो. ज्योति जोशी, डॉ. प्रियंका नीरज रुवाली, पूर्व अध्यक्ष डॉ. डीएस बिष्ट, प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, प्रो. चंद्रकला रावत, प्रो. संजय घिल्डियाल, प्रो. जया तिवारी, प्रो. रजनीश पांडे, डॉ. सरोज पालीवाल, डॉ. नंदन सिंह बिष्ट, डॉ. हरिप्रिया पाठक आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें