एलपीजी का सुरक्षित उपयोग करने की दी जानकारी
नैनीताल में रविवार को इंडेन गैस एजेंसी ने एलपीजी गैस सिलेंडरों के सुरक्षित उपयोग के लिए एक अभियान चलाया। विशेषज्ञों ने लोगों को सुरक्षा नियमों के पालन की सलाह दी, जैसे कि सिलेंडर को समतल स्थान पर रखना...
नैनीताल। एलपीजी गैस सिलेंडरों के सुरक्षित उपयोग को लेकर रविवार को इंडेन गैस एजेंसी की ओर से चार्टन लॉज क्षेत्र में अभियान चलाया गया। विशेषज्ञों ने लोगों को बताया कि एलपीजी गैस का इस्तेमाल करते समय कुछ महत्वपूर्ण सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। गैस सिलेंडर को हमेशा समतल स्थान पर रखें, उसे आग से दूर रखें। कहा कि लीकेज होने की स्थिति में तुरंत गैस सप्लाई को बंद कर देना चाहिए। गैस की गंध आने पर नजदीकी गैस एजेंसी से संपर्क करने की सलाह भी दी गई। अधिकारियों ने कहा कि जागरूकता बढ़ने से एलपीजी गैस से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इस दौरान इंडेन गैस एजेंसी की मैनेजर गीता पांडे, किशन बेलवाल, प्रकाश मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।