डीएम से की जोशीखोला पट्टी पटवारी के तबादले की मांग
बेतालघाट तहसील के जोशी खोला पट्टी में जनप्रतिनिधियों ने पट्टी पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन भेजकर तत्काल तबादले की मांग की है। आरोप है कि पटवारी पिछले एक साल से...
बेतालघाट, संवाददाता। बेतालघाट तहसील के जोशी खोला पट्टी में कार्यरत पट्टी पटवारी के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है। पट्टी पटवारी के तुरंत तबादले की मांग को लेकर गुरुवार को जनप्रतिनिधियों ने तहसील में कनिष्ठ सहायक अभिनव ब्रजवाल के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। आरोप लगाया कि पट्टी पटवारी बीते एक साल से जनप्रतिनिधियों को परेशान कर रहा है।
कहा गया है कि पट्टी पटवारी द्वारा किसी भी कार्य के लिए लोगों को धमकाने के साथ केस दर्ज करने की धमकी दी जा रही है। लगातार प्रतिनिधियों को आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग भी किया जा रहा है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। बताया कि एक साल पहले भी मल्ला बर्धौ के ग्राम प्रधान के साथ अनैतिक व्यवहार किया गया था। जिसके बाद पट्टी पटवारी को बर्धौ से हटाकर जोशीखोला पट्टी भेज दिया था। पर पट्टी बदलने के बाद भी पटवारी लगातार जनप्रतिनिधियों को परेशान कर रहा है। आरोप लगाया कि पट्टी पटवारी के रहते हुए आम जनमानस का कार्य तक नहीं हो पा रहे। ज्ञापन सौंपने वालों में तरुण शर्मा, दयाल सिंह, अर्जुन सिंह, इंद्र सिंह, जगत सिंह, ध्यान सिंह, प्रमोद कुमार जोशी, मोहन जोशी, विरेंद्र सिंह, बालम सिंह, कैलाश चंद्र, महेंद्र सिंह, दिनेश जोशी आदि रहे।
फोटो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।