Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsLeopard Attack on Elderly Man in Betalghat - Urgent Need for Wildlife Control

बेतालघाट में बुजुर्ग पर झपटा गुलदार

बेतालघाट के घग्घरेटी गांव में एक बुजुर्ग पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया और वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने तथा गश्त कराने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSun, 15 Dec 2024 06:16 PM
share Share
Follow Us on

बेतालघाट, संवाददाता। बेतालघाट ब्लॉक के घग्घरेटी गांव में रविवार को जंगल बकरी चुगाने गए बुजुर्ग पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों ने सीएचसी बेतालघाट अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने व गश्त कराने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार बेतालघाट ब्लॉक के घग्घरेटी निवासी बुजुर्ग केशव दत्त बधानी अपनी बकरियों को चुगाने पास के ही जंगल गए हुए थे। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे गुलदार ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। हालांकि उन्होंने शोर शराबा कर किसी तरह अपनी जान बचाई। लेकिन हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। यही नहीं इसके बाद गुलदार ने एक बकरी को निवाला बना दिया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण घायल बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट ले गए। जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को देकर गांव में पिंजरा लगाने व गश्त कराने की मांग की है। वहीं वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने बताया कि गुलदार के बुजुर्ग पर हमले की सूचना देर शाम मिली। सोमवार को मौके पर जाकर सर्च अभियान चलाया जाएगा।

फोटो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें