दो ब्लॉकों को जोड़ने वाली चमड़िया-लोहाली सड़क को खतरा
फोटो दिक्कत :: - बीते दिनों लगातार हुई बारिश के बाद से शुरू हुआ सड़क के नीचे भू-धंसाव - एसडीएम की अगुवाई में निरीक्षण को पहुंचे अफसर, डीएम को भेजेंगे
गरमपानी, संवाददाता। बेतालघाट और रामगढ़ ब्लॉक को जोड़ने वाली चमड़िया-लोहली सड़क खतरे की जद में आ गई है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद से सड़क की निचली तरफ भू-धंसाव जारी है। सड़क का कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया है। बुधवार को एसडीएम की अगुवाई में अफसरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क का निरीक्षण किया। चमड़िया-लोहाली सड़क पर हो रहे भू-धंसाव के कारण रामगढ़ और बेतालघाट ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों और वाहनों को खतरा पैदा हो गया है। लोहाली, आटा वृत्ता, आटा खास, उल्गोर, जौरासी, गौणा, छियोड़ी, धुरा, ताड़ीखेत, थुवा, हरिनगर, हरतोल आदि ग्राम सभाओं के लोग इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं। गांव के काश्तकारों को मौसमी सब्जियों को मुख्य बाजार तक पहुंचाने में भी दिक्कत हो रही है। बुधवार को एसडीएम बीसी पंत ने सड़क का निरीक्षण किया। बताया कि सड़क के 300 मीटर हिस्से के अतिसंवेदनशील होने के चलते उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मोटर मार्ग दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। पूरे मार्ग की पोर्ट तैयार कर डीएम को भेजी जाएगी। इस दौरान राजस्व निरीक्षक नरेश असवाल, पट्टी पटवारी विजय नेगी भी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।