चार पूर्व छात्रों का औषधि निरीक्षक पद पर चयन
नैनीताल के कुमाऊं विवि के भीमताल स्थित भेषज विज्ञान विभाग के चार छात्रों ने औषधि निरीक्षक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। पंकज पंत, पूजा रानी, हर्षिता और गौरी कुकरेती का चयन लोक सेवा आयोग द्वारा...
नैनीताल। कुमाऊं विवि के भीमताल स्थित भेषज विज्ञान विभाग से उत्तीर्ण चार छात्रों को लोक सेवा आयोग की चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के अंतर्गत खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधीन औषधि निरीक्षक की परीक्षा में सफलता मिली है। आयोग की ओर से बीते मंगलवार को जारी परीक्षा परिणाम में पंकज पंत, पूजा रानी, हर्षिता और गौरी कुकरेती का चयन हुआ है। भेषज विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. अनिता सिंह समेत कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, परिसर निदेशक प्रो. एलके सिंह, संकायाध्यक्ष तकनीकी संकाय प्रो. कुमुद उपाध्याय, प्रो. अर्चना नेगी साह, डॉ. तीरथ कुमार, डॉ. महेंद्र राणा, डॉ. राजेश्वर कमलकांत, डॉ. लक्ष्मण सिंह रौतेला, डॉ. तनुज जोशी आदि ने उन्हें बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।