कुलपति वाहन के आगे धरने पर बैठे छात्र नेता
कुमाऊं विवि में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र नेताओं का आंदोलन जारी है। शुक्रवार को छात्रों ने डीएसबी परिसर और विवि मुख्यालय में धरना दिया। कुलपति से वार्ता हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।...
नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर किया जा रहा आंदोलन कम होने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को छात्र नेताओं ने पहले डीएसबी परिसर और फिर विवि मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र कुलपति के वाहन के आगे धरने पर बैठ गए। लेकिन कुलपति इससे पूर्व ही यहां से निकल गए। हालांकि देर शाम छात्रों की कुलपति से वार्ता हुई, जिसमें कोई नतीजा नहीं निकल सका।
कुमाऊं विवि के छात्र नेता पिछले करीब एक माह से आंदोलित हैं। छात्रों ने विवि के परिसरों में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया है। शुक्रवार को छात्रों ने विवि मुख्यालय पहुंचकर विवि प्रशासन व कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की। इस बीच पता चला कि कुलपति प्रो. डीएस रावत लंबे समय बाद विवि पहुंचे हुए हैं। इस पर उन्होंने कुलपति के वाहन के आगे ही धरना शुरू कर दिया। लेकिन इससे पूर्व ही कुलपति यहां से निकल चुके थे। जिसके बाद कुलपति प्रो. रावत ने छात्रों के एक शिष्टमंडल से भेंट की। उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित मामले में कोर्ट की ओर से निर्देश दिए गए हैं। कोर्ट के आदेशों का सभी को पालन करना होगा। कहा कि आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए छात्रों को शांति व्यवस्था बनानी चाहिए। यदि छात्रसंघ चुनाव को लेकर शासन से किसी तरह का निर्णय लिया जाता है तो वह तत्काल छात्र नेताओं से उसे साझा करेंगे। हालांकि इस बात से छात्र नेताओं में निराशा जरूर हुई। लेकिन इसके बाद सभी छात्र मायूस लौटे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।