छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर दिनभर छात्रनेताओं का हंगामा
फोटो आंदोलन - छात्र नेताओं ने विवि प्रशासन से तत्काल तिथि घोषित करने की मांग की - विवि मुख्यालय में कुलसचिव का किया घेराव, कुलपति के खिलाफ नारेबाजी न
नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि के छात्र नेताओं ने छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर एक बार फिर आंदोलन शुरू कर दिया है। मंगलवार को विवि मुख्यालय पहुंच कर विवि प्रशासन और शासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया और कुलसचिव का घेराव किया। इस बीच दिनभर हंगामा हुआ। छात्रों ने जल्द चुनाव नहीं कराने पर भूख हड़ताल और आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। कुमाऊं विवि के छात्र नेताओं ने मंगलवार को एक बार फिर विवि मुख्यालय समेत डीएसबी परिसर में आंदोलन शुरू कर दिया। मंगलवार को छात्रों ने कुलसचिव का घेराव किया। इस दौरान कुछ छात्रों ने अभद्रता भी की। छात्रों ने कुलसचिव कार्यालय में ही धरना शुरू कर दिया और कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की। विवि प्रशासन की ओर से छात्रों से शांति व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया गया। इस संबंध में शासन से वार्ता कर रास्ता निकालने की बात कही गई। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट, करन सती, आशीष कबड्वाल, अभिषेक कुमार, मोनिका, अंशुल, कमल, शार्दुल नेगी, वैष्णवी, विशाल बिष्ट, हर्षित अधिकारी, प्रशांत मेहरा, भास्कर जोशी, संजय, आयूष, तनीशा, जिया, अरमान आदि रहे।
पुलिस बल बढ़ाना पड़ा
विवि मुख्यालय में छात्रों का प्रदर्शन शुरू होने पर पुलिस बल बढ़ाना पड़ा। मल्लीताल कोतवाल हरपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन छात्रों का हंगामा कम नहीं हुआ। छात्रों ने भूख हड़ताल के ऐलान कर चुनाव तिथि घोषित न करने पर आत्मदाह करने की धमकी डे डाली।
कुलपति से वीडियो कॉल में बात कराई
हंगामा बढ़ने पर कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल ने छात्र नेताओं की वीडियो कॉल पर कुलपति प्रो. डीएस रावत से बात कराई। कुलपति ने स्पष्ट किया कि मामला पूर्व से ही कोर्ट में है। शासन के निर्देशों के अनुसार आगे का निर्णय लिया जाना है। विवि प्रशासन की ओर से लगातार शासन से वार्ता की जा रही है। जल्द सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
परीक्षाओं की तिथि में बदलाव की मांग
छात्र नेताओं ने नौ नवंबर से प्रस्तावित परीक्षाओं को तिथी आगे बढ़ाने की भी मांग की। कहा कि छात्रों की ओर से न तो ऑनलाइन आवेदन कर परीक्षा फॉर्म भरे गए हैं और न ही वह परीक्षाओं के लिए तैयार हैं।
कामकाज रहे प्रभावित
विवि मुख्याल में प्रदर्शन के चलते दिनभर कामकाज प्रभावित रहा। दूर दराज से विभिन्न कार्यों के लिए पहुंचे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आंदोलन के बीच किसी भी पटल पर कार्य नहीं हो सका। इस कारण छात्रों के साथ ही अभिभावक भी दिनभर इधर-उधर भटकते नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।