कुमाऊं विवि के कर्मचारी कल से करेंगे आंदोलन
ऐलान - विवि के कार्मिकों के खिलाफ दुष्प्रचार की कहानी गढ़ने का विरोध - विवि प्रशासन से मामले में पुलिस एवं विधिक कार्रवाई की मांग नैनीताल, संवाददाता
नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि के कार्मिकों ने एक यूट्यूब चैनल पर विवि के खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार का विरोध किया है। कार्मिकों ने विवि प्रशासन से मामले में पुलिस कार्रवाई करने की मांग की है। चेतावनी दी है कि इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर आठ नवंबर से कार्मिक विवि मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष आनंद सिंह रावत एवं महामंत्री दीपक जोशी ने बताया कि पिछले कुछ समय से एक यू-ट्यूब चैनल की ओर से लगातार कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अबतक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। कार्मिकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि वह उक्त यू-ट्यूब चैनल के खिलाफ तत्काल विधिक कार्रवाई करें। कहा कि इसमें उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत के विरुद्ध भी गलत बयानबाजी की गई है। महासंघ ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल को पत्र सौंपकर संबंधित चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने, दुष्प्रचार का खंडन जारी करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।