Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsKumaun University Professors and Staff to Return After 5 Years as per Court Orders

कुविवि में 5 साल बाद वापसी करेंगे प्राध्यापक-कर्मचारी

कुमाऊं विवि के प्राध्यापक और कर्मचारी पांच साल बाद लौटेंगे। एसएसजे विवि अल्मोड़ा से इच्छुक प्राध्यापकों को कुमाऊं विवि में तैनात किया जाएगा। आवेदन की आखिरी तारीख 25 फरवरी है। लंबे समय से रिक्त पदों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 15 Feb 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
कुविवि में 5 साल बाद वापसी करेंगे प्राध्यापक-कर्मचारी

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि के प्राध्यापक एवं कर्मचारी पांच साल बाद वापसी करेंगे। उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में एसएसजे विवि अल्मोड़ा से इच्छुक प्राध्यापक और कर्मचारियों को कुमाऊं विवि में तैनात किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत इच्छुक उम्मीदवारों को 25 फरवरी तक आवेदन करना होगा। वर्ष 2020 में अल्मोड़ा विवि अस्तित्व में आया था। तब से शिक्षक-कर्मचारी वहां सेवाएं दे रहे हैं।

एसएसजे विश्वविद्यालय से कुमाऊं विश्वविद्यालय में इच्छुक प्राध्यापकों और कर्मचारियों की तैनाती को लेकर दोनों विश्वविद्यालयों के बीच हाल ही में बैठक हुई। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने अल्मोड़ा विवि से इच्छुक प्राध्यापकों और कर्मचारियों का ब्योरा मांगा है। लंबे समय से रिक्त चल रहे पदों को भरने और शिक्षण कार्य सुचारु करने को यह कदम उठाया गया है। यह कदम पूरे रिक्त पदों को भरने में कारगर साबित होगा यह कहना जल्दबाजी होगा, क्योंकि अल्मोड़ा विवि में भी नियमित शिक्षक एवं कार्मिक बेहद कम हैं। यदि कर्मचारी अपने पुराने संस्थान में वापसी करते हैं, तो अल्मोड़ा विवि को भी जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करनी होगी।

100 से अधिक पद रिक्त

कुविवि में पिछले एक दशक से अधिक समय से शिक्षकों और कर्मचारियों की कमी बनी है। वर्तमान में सौ से अधिक प्राध्यापक और करीब डेढ़ सौ गैर-शिक्षक पद रिक्त पड़े हैं। जिससे शिक्षण और प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। नियमित नियुक्तियां न होने से अतिथि प्राध्यापकों और संविदा कर्मियों पर निर्भरता बढ़ गई है।

कोर्ट के निर्देश पर बनी रणनीति

गौरतलब है कि कुविवि से अलग होकर एसएसजे विवि (अल्मोड़ा) के रूप में अस्तित्व में आने के बाद, वहां तैनात कई प्राध्यापक और कर्मचारी पुनः अपने पुराने संस्थान (कुविवि) में तैनाती के लिए उच्च न्यायालय की शरण में गए थे। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने स्पष्ट नियमावली बनाने के निर्देश दिए थे। अब कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, दोनों विश्वविद्यालयों ने आपसी सहमति से स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है।

25 फरवरी तक करना होगा आवेदन

जो प्राध्यापक और कर्मचारी कुविवि में आना चाहते हैं, उन्हें 25 फरवरी तक अपना आवेदन जमा करना होगा। यह आवेदन विवि प्रशासन को निर्धारित प्रारूप में जमा करना होगा। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पात्रता और जरूरतों के अनुसार स्थानांतरण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें