पटरी से उतरा कुमाऊं विवि का शैक्षणिक सत्र
कुमाऊं विवि के शैक्षणिक सत्र को सामान्य करने की योजना विफल हो गई है। छात्रसंघ चुनावों की मांग को लेकर प्रदर्शन के चलते 9 नवंबर से होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इसके परिणामस्वरूप, अगले...
नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि की ओर से शैक्षणिक सत्र को बीते लंबे समय से ढर्रे पर लाने की योजना फेल होती नजर आ रही है। इस बार छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन के बाद परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब ऐसे में परीक्षाएं शीतकालीन सत्र में आयोजित होंगी। यही नहीं इसके चलते अगले सेमेस्टर की पढ़ाई भी प्रभावित होने के आसार हैं।
कोविड काल में पूरी तरह प्रभावित हुए सत्र को विवि प्रशासन ने ढर्रे पर लाने का प्रयास किया। पर इस बार समय पर छात्रसंघ चुनाव न होने पर छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया। ऐसे में न तो छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं हो सकी। और न ही असाइनमेंट जमा हो सके। अब परीक्षाओं की बारी आई तो नौ नवंबर से प्रस्तावित परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। हालांकि इसे लेकर अबतक नई डेटसीट जारी नहीं की गई है। लेकिन कहा जा रहा है, कि इस बार शीतकालीन सत्र में अवकाश के बीच भी परीक्षाएं होंगी। तय समयानुसार नए सत्र में अक्तूबर तक पढ़ाई पूरी हो जानी चाहिए थी। अक्तूबर अंतिम सप्ताह में प्रयोगात्मक परीक्षाएं व असाइनमेंट जमा होने थे। नवंबर शुरूआत से ही परीक्षाएं आयोजित कर दिसंबर पहले पखवाड़े तक संपन्न भी हो जाती। पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। अब रही कसर परीक्षाओं को स्थगित करने में पूरी हो गई है। ऐसे में आने वाले सेमेस्टर के लिए भी पढ़ाई को लेकर समय कम रहेगा। परीक्षा परिणाम भी देर से जारी होंगे। विवि प्रशासन की लचर व्यवस्था व छात्र नेताओं के आंदोलन में जरूरतमंद छात्रों को सफर करना पड़ सकता है।
व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी गड़बड़ाए
कुमाऊं विवि में करीब 30 से अधिक व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं। मुख्य परीक्षाओं के साथ व्यावसायिक परीक्षाओं के लिए भी कार्यक्रम तय किया जाता है। अब जब मुख्य व बैक परीक्षाओं पर ही असमंजस की स्थिति बनी हुई है तो स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में भी इसका असर पड़ेगा। यह खास इसलिए है, कि प्रोफेशनल कोर्स पूरा कर युवाओं को नौकरी के लिए जाना होता है। पर ऐसे में उनका समय भी खराब होगा।
विवि की ओर से नौ नवंबर से प्रस्तावित परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया है। जल्द नया परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। विभिन्न सेमेस्टरों की मुख्य व बैक परीक्षाएं कराई जानी हैं। ऐसे में परीक्षाएं शीतकालीन सत्र तक आयोजित की जाएंगी।
- डॉ. एमएस मंद्रवाल, कुलसचिव कुविवि
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।